THANK YOU FOR VISITING

THANK YOU FOR VISITING

Sunday, March 3, 2024

ककुभ छंद

ककुभ छंद
मात्रा भार १६,१४
पदांंत: ११२२
***************
याद आ रही हैं वो बातें,माँ जो मुझसे कहती थी,
अपने आप ही दुविधा छिपा, माँ तो चुप सी रहती थी,
बहती थी आंखों से गंगा, तृण गया है कहती थी,
अपने लाल की रक्षा में मां, जानें कितना सहती थी।

याद आ रही हैं वो बातें,माँ जो मुझसे कहती थी,
अपने मन का किया कहां है, पुत्र के लिए सब करती थी,
गढ़ लेती बस किस्सा कोई, बच्चों को खुश रखती है।
मां तो हर पल में हमको बस, आंचल में ही रखती थी।

© अमित पाठक शाकद्वीपी 

No comments:

Post a Comment

शूलपाणी

जय देव उमापति शिव शंकर, हे महादेव प्रभु अभयंकर। हो नाथ महेश सुरेश प्रभु, जग जपता है शिव हर हर हर।। हो घट घट के प्रभु तुम वासी, हे शम्भु स्वय...