THANK YOU FOR VISITING

THANK YOU FOR VISITING

Saturday, March 2, 2024

मर्म

ये मर्म समझ लो अगर तुम।
************************
अपने धर्म समझ लो अगर तुम,
और कर्म समझ लो अगर तुम,
थोड़ा तो ध्यान धरो यारो
और मर्म समझ लो अगर तुम।

निज जीवन को आसान करो,
साथी संगत का मान करो,
तो लोगे सफलता का शिखर चूम,
बस ये मर्म समझ लो अगर तुम।

कब रुकना है कब झुकना है,
गिर कर फिर से बस उठना है,
नीति पथ पर चलना फिर झूम झूम।
ये मर्म समझ लो अगर तुम।

सबके हित का सम्मान रहे,
बड़े छोटे का मान रहे,
तो खिलेंगे फिर खुशियों के कुसुम
ये मर्म समझ लो अगर तुम।


No comments:

Post a Comment

पिताजी : अब बुलाने पर भी क्यों वो पास आते नहीं?

पिताजी ; अब बुलाने पर भी क्यों वो पास आते नहीं? ••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••• थाम कर अंगुलियों को चलाते थे ज...